Blogging क्या है - ldkalink

चित्र
Blogging kya hai : ब्लॉग्गिं एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होता है जहां पर हम अपने विचार, नॉलेज, एक्सपीरियंस, को एक ब्लॉग के माध्यम से ऑडियंस को शेयर करते हैं। 

समय बदलता है Motivational story in Hindi - ldkalink

Motivational story in Hindi समय बदलता है: यह हिंदी कहानी (Hindi kahani) एक ऐसे प्रेरणादायक (prernadayak/inspirational) कहानी के रूप में उन सभी बच्चों/विद्यार्थियों/बड़ो (kids/students/children's) के लिए है जो हमें बताता है कि समय सबका आता है एक दिन सबका समय बदलता है।

 

हम सभी जानते हैं कि, संघर्ष ही जीवन है अर्थात कठिनाइयां ही सफलता का रास्ता है इसलिए कभी भी दूसरों से उम्मीद मत रखो और ना ही अपनी तुलना किसी से करो और हमेशा खुद पर विश्वास रखकर मेहनत करना कभी ना छोड़े, यदि आप अपने लाइफ में कुछ बढ़ा करना चाहते है तो सपने हमेशा बढ़ा रखो और इसके लिए जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरुरी है।  

कभी भी अपना समय बर्बाद मत करो और समय की कीमत को समझो और जीवन में आने वाली हर एक चुनौतियों को स्वीकार करोसफल आदतें बनाओ, साथ ही साथ दुसरो को जज करने से बचे। 

यदि आप अपने आप को हमेशा मोटिवेट करना चाहते हैं, जीवन (life) में हमेशा आगे बढ़ना चाहते हैं, कुछ नया सीखते, सिखाते रहना चाहते है, आप अपने लाइफ में सफलता (success) प्राप्त करना चाहते हैं, एक सफल व्यक्ति के रूप में सबके सामने आना चाहते है तो यह motivational stories Hindi me आपके लिए ही है इसलिए इसे लास्ट तक जरूर पढ़े।  


best short motivational stories for success, inspirational, moral story in Hindi for kids, children, students
समय बदलता है Motivational story in Hindi

तो चलिए आज हम इस ब्लॉग यानी की www.ldkalink.com पर motivational story in Hindi समय बदलता है।

Motivational story in Hindi समय बदलता है 

समय किसी के लिए एक जैसा नहीं होता है समय सबका बदलता है बस मेहनत करते रहना चाहिए, हम सभी जानते हैं कि समय जो है वह परिवर्तनीय है समय का बदलना तय है इसे आज एक मोटिवेशनल स्टोरी के रूप में समझने वाले हैं। 

हम सभी जानते हैं कि पहले समय में हर घर में गेट पर नजर रखी जाती थी की कोई कुत्ता घर पर न घुस जाए, इसके लिए एक आदमी हमेशा इस पर ध्यान रखा होता था, लेकिन अब हर घर में एक कुत्ता पाला जाता है ताकि घर में कोई व्यक्ति न घुस जाए। 

ऐसे ही पहले समय में जब घरों में शादी होती थी तो घर की महिलाएं खाना बनाती थी और शादी में नाचने के लिए बाहर से लड़कियां लड़के बुलाए जाते थे, लेकिन आज अगर घर में शादी होती है तो बाहर से खाना बनाने के लिए बुलाया जाता है और घर के लोग नाचने लगते हैं। 


Moral (शिक्षा)


सबका समय बदलता है। 

हम सबके साथ भी यही होता है जब हमारा समय अच्छा होता है तो हम दूसरों को नीचा दिखाने में लग जाते हैं जो हमें नहीं करना चाहिए। 

अच्छे समय में हम जिन लोगों पर हंस रहे होते हैं वह अभी अपनी जगह पर मेहनत कर रहा होता है बस उसका समय नहीं आया होता है जिसके लिए वह मेहनत कर रहा होता है। 

इसलिए किसी पर हंसना छोड़े क्योंकि समय परिवर्तनीय है एक दिन सबका समय आता है क्योंकि हर व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत कर रहा होता है।

हमेशा मेहनत करते रहो और जीवन में हमेशा आगे बढ़ते का सोचते रहो एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी, और आप अपने को जैसा देखना चाहते हो ठीक वैसे ही समय आने पर देख पाओगे।
 

टिप्पणियाँ

Best Quotes

ज़्यादा दिखाएं

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate